
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 ड्रोन लेकर उड़ने लगा कौवा कर दिया बुरा हाल, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
ड्रोन का चलन दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. दवाएं या अन्य सामानों की डिलिवरी की बात हो या फिर सीमाओं की निगरानी की, हर जगह ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत में भी सरकार इसके लिए खास पॉलिसी लेकर आई है.ऐसे में आने वाले दिनों में आसमान में हजारों ड्रोन उड़ते नजर आएं तो कोई बड़ी बात नहीं. पर एक बड़ा खतरा है. आमतौर पर माना जाता है कि ड्रोन की वजह से पक्षियों को संकट हो सकता है. क्योंकि इनकी आवाज से वे डर सकते हैं. इनसे टकराकर उनके घायल होने का खतरा है. पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कौवा ही ड्रोन को लेकर उड़ने लगता है.
वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है और करीब दो साल पुराना है पर सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैनबरा में बेंजामिन एंथोनी रॉबर्ट्स ने एयर डिलीवरी के जरिए अपने कॉफी का ऑर्डर दिया था, जिसके बाद वह अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहा था कि उसने खिड़की से देखा कि एक कौवे ने उसके घर आते ड्रोन पर अटैक कर देता है. कौवा बार-बार अपनी चोंच से उस ड्रोन पर हमला करता जा रहा है. वह उसे लेकर उड़ने की कोशिश भी करता है.
10 सेकेंड तक चोंच मारता रहा
थोड़ी देर बाद जब उसे लगता है कि हमले से कुछ नहीं हो रहा है तो वह छोड़कर भाग जाता है. इसके बाद वह ड्रोन आसानी से उस शख्स का कॉफी डिलिवर करता है. हालांकि, तब तक वह शख्स इस मोमेंट को अपने कैमरे में कर लेता है. 22 सेकेंड के वीडिया में करीब 10 सेकेंड कौवा ड्रोन को रोकने की कोशिश करता है. वीडियो में आ रहे साउंड से पता चलता है कि ड्रोन को बचाने के लिए कितनी ताकत लगानी पड़ती है.
2.17 लाख व्यूज मिले
वीडियो को अब तक 2.17 लाख बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. रॉबर्ट्स ने बताया कि यह पहली बार नहीं था. इससे पहले भी उन्होंने कई बार हमले किए. कई बार वे लेकर इधर उधर भागने भी लगते हैं. लगता है कि इन चतुर पक्षियों ने ड्रोन के ब्लेड से बचना भी सीख लिया है. बता दें कि विंग के जिस स्वचालित ड्रोन से यह फूड डिलिवर किया जाता है वह 64.9 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड सकते हैं. एक साथ लगभग 12 मील की दूरी तय कर सकते हैं.