शिक्षा मित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर का सौरभ उपाध्याय को बनाया गया जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
शिक्षामित्रों से 20 फरवरी 2023 को लखनऊ पहुंचने की किया अपील
अंबेडकरनगर, शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य द्वारा शिक्षा मित्र शिक्षक संघ अंबेडकरनगर का विस्तार करते हुए सौरभ उपाध्याय शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय मीरपुर ,शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर को शिक्षा मित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने मनोनीत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ उपाध्याय से शिक्षामित्र हित में निरंतर कार्य करने की उम्मीद जताई है।
सौरभ उपाध्याय को शिक्षा मित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर का वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जिला महामंत्री मोहम्मद मोसीर खान, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पंडित संजय कुमार शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष रामकरन प्रजापति, सर्वेश कुमार, ब्लॉक महामंत्री राम आशीष वर्मा सहित जनपद के शिक्षामित्रों ने खुशी प्रकट किया है।
शिक्षा मित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समेत अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने जनपद अंबेडकर नगर के सभी शिक्षामित्रों से आगामी 20 फरवरी 2023 को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में होने वाले संयुक्त शिक्षामित्र महासम्मेलन में सभी शिक्षामित्रों से प्रतिभाग करने की अपील किया है।
जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने बताया कि शिक्षामित्र महा सम्मेलन में शिक्षामित्रों के सभी संगठनों ने समर्थन किया है। उपरोक्त कार्यक्रम किसी संगठन विशेष का न होकर उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों का कार्यक्रम है। इसलिए सभी शिक्षामित्र अनिवार्य रूप से संयुक्त शिक्षामित्र महा सम्मेलन में प्रतिभाग करें।

