
कानपुर शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतगणना स्थल पर हंगामा,
वोटों की गिनती रुकी
कानपुर शिक्षक एमएलसी चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां मतगणना के दौरान हंगामे के बाद वोटों की गिनती रुक गई है और आयोग को आपत्ति के बारे में सूचना दी गई. एक पार्टी के एजेंट ने 366 वोट अपने पास लिखे थे, जब 307 वोट निकले तो हंगामा शुरू हो गया. एजेंट के हस्ताक्षर न करने को लेकर भी बीजेपी ने हंगामा किया था. एक टेबल पर वोटों की गिनती के बाद सभी एजेंट हस्ताक्षर करते हैं, वहीं रिकाउंटिंग की मांग को लेकर बीजीपी के एजेंट अड़े हुए. राज बहादुर चंदेल शिक्षक एमएलसी चुनावों में बीजेपी के वेणु रंजन से आगे चल रहे हैं.