
यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की हुई बैठक
लंबित समस्याओं को लेकर आरएम को सौंपेगे ज्ञापन
अयोध्या। मसौधा स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला में क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मासूक अली की अध्यक्षता में संपन्न यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की क्षेत्रीय बैठक में कर्मियों की विभिन्न लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के बाद समस्याओं के निदान के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई तथा प्रबंधन ने उपहार के साथ ग्रेच्युटी का चेक भी सौंपा। क्षेत्रीय बैठक में वर्ष 2023 के शाखा क्षेत्र चुनाव, क्षेत्र के रिक्त पदों पर प्रोन्नति, रक्षाबंधन प्रोत्साहन वितरण न होना, विधानसभा चुनाव ड्यूटी का चालकों का बकाया देयक, कर्मचारियों के एसीपी लगाने में हीला हवाली आदि पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि हीलाहवाली के चलते हाईकोर्ट में बेवजह वाद योजित हो रहे हैं और निगम का नुकसान हो रहा है। बसों के सुचारु संचालन के लिए चालक व परिचालक की कमी है। बैठक के बाद क्षेत्रीय कार्यशाला के सेवानिवृत्त सीनियर फोरमैन बंगाली पाल एवं चालक को विदाई दी गई। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन, सेवा प्रबंधक नीरज सोनकर, सत्यनारायण चौधरी, अजय मेहरोत्रा सहायक लेखा अधिकारी ने उपहार के साथ ग्रेच्युटी का चेक प्रदान किया। क्षेत्रीय मंत्री राजन प्रसाद पांडेय ने बताया कि समस्याओं पर विचार विमर्श कर क्षेत्रीय प्रबंधक को मांग पत्र दिया जाएगा। बैठक में समस्या निस्तारण अथवा आंदोलनात्मक कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष व मंत्री को अधिकृत किया गया है। इस अवसर पर जय करन यादव क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, इंद्र भूषण पांडे, कमलेश सिंह, प्रेम बहादुर यादव, अंसार अहमद, सुरेश सिंह, वासुदेव, कृष्णदेव पांडे, गणेश दत्त पांडे, नीलकमल यादव, दिनेश मिश्र व चंद्रदेव मौजूद रहे।