वित्त मंत्री की एक चूक पर छूट पड़ी सबकी हंसी तो बोलीं सॉरी, टैक्स स्लैब ऐलान पर 30 सेकेंड तक बजीं तालियां, 61 बार इंडिया और नेशन, 2 बार गरीब, टैक्स 59 बार, मोदी-मोदी, भारत जोड़ो के नारे भी लगे
बजट स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सॉरी…सॉरी बोलना. उनकी 5 बार की बजट स्पीच में ऐसा पहली बार हुआ. सीतारमण स्क्रैप पॉलिसी का जिक्र कर रही थीं. इस दौरान वे ओल्ड पॉल्यूटेड व्हीकल को ओल्ड पॉलिटिकल व्हीकल कह गईं. यह सुन सब हंस पड़े. गलती का अहसास हुआ तो मुस्कराते हुए बोलीं- सॉरी…सॉरी, ओल्ड पॉल्यूटेड व्हीकल्स को हटाएंगे.
सीतारमण के 1 घंटे 27 मिनट के भाषण में भारत जोड़ो, मोदी-मोदी के नारे भी लगे. पूंजीगत निवेश और टैक्स स्लैब में बदलाव पर सदन में 14 से 30 सेकेंड तक तालियां बजीं. वित्त मंत्री लाल रंग के टैब के साथ संबलपुरी सिल्क की लाल साड़ी में नजर आईं. उनकी इस साड़ी की भी चर्चा हो रही है. इसे टेम्पल साड़ी भी कहा जाता है. ये रंग जीत का सिंबल है.
उनके भाषण में इंडिया, नेशन और नेशनल का जिक्र 85 बार किया गया है. गरीब और मिडिल क्लास 2-2 बार बोला. एससी-एसटी 7 बार, ओबीसी 3 बार जबकि अस्पताल-अल्पसंख्यक का कोई जिक्र नहीं है.

