अब कनाडा में मंदिर की दीवारों पर दिखे भारत विरोधी नारे, गुस्साए हिंदू कम्युनिटी ने कहा- करोड़ों का टैक्स भरते हैं लेकिन सुरक्षा की गारंटी नहीं
ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले के बाद अब कनाडा के एक मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने की घटना सामने आई है. ऑन्टेरियो के ब्रैम्पटन में गौरीशंकर मंदिर को निशाना बनाया गया. दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुस्तान मुर्दाबाद लिखा मिला.
कनाडा में रहने वाले हिंदू इस घटना के कारण गुस्साए हुए हैं. श्रद्धालु अनुराग का कहना है कि कनाडा में रहने वाला शांतिप्रिय भारतीय समुदाय करोड़ों डॉलर का टैक्स भरता है, लेकिन हमारी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. अनुराग का कहना है कि भारत विरोधी तत्वों को कनाडा के अफसरों और पुलिस का संरक्षण मिलता है. ब्रैम्पटन के रवि शर्मा का कहना है कि हम यहां सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. मेयर हर बार घटना के बाद बयानबाजी करते हैं, लेकिन हमें अब उन पर कोई भरोसा नहीं है. खालिस्तान समर्थक जानते हैं कि वो कोई भी वारदात कर लें, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने वाली है.
एक अन्य श्रद्धालु कमल गुप्ता ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हेट क्राइम की घटनाओं पर रोक नहीं लग पाई है. पुलिस ने मंदिरों पर हमले की घटनाओं में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. उधर, गौरीशंकर मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी ने विश्वास जताया है कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

