पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, बोले- हमने आतंक का बीज बोया, अब देश को सुधरने की जरूरत, भारत में ऐसे हमले नहीं होते
पेशावर मस्जिद में हुए ब्लास्ट पर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस तरह श्रद्धालुओं पर हमला तो भारत में भी नहीं होता है. 30 जनवरी को पेशावर की पुलिस लाइन्स की मस्जिद में धमाका हुआ था. इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी. 221 लोग घायल हैं.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा- भारत या इजराइल में नमाज के दौरान नमाजियों पर हमला नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान में नमाजियों के बीच बैठे एक हमलावर ने खुद को उड़ा दिया. ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री आसिफ ने कहा- हमने आतंकवाद का बीज बोया है. इसके खिलाफ अब मिलकर लड़ना होगा. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान सुधर जाए.

