सड़क दुर्घटना मे 40वर्षीय युवक की हालत नाजुक, इलाज हेतु भेजा गया अस्पताल
महराजगंज,भिटौली थाना-चौकी शिकारपुर अन्तर्गत चौकी से लगभग 2 सौ मीटर दूरी पर ही बाजर अतिक्रमण के कारण मार्ग दुर्घटना मे 40 वर्षिय गुन्नुर यादव पुत्र बबुन्नर गम्भीर रुप से घायल हो गया।
भीड देखकर चौकी प्रभारी मृत्युन्जय उपाध्यायअपने हमराही पीयूष तिवारी, सुनील कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय महराजगंज भेजवाये,साथ ही मारुती कार नं,U P,56 V8122,बाईक नं,UP 52 BD4495 को अपने कब्जे मे लेकर मामले की जांच पडताल करने मे संलग्न हो गये।यह मार्ग दुर्घटना बाजार के भीड तथा सडक अतिक्रमण के कारण हुआ लोगों ने बताया की भीड होने के कारण मारुती तथा बाईक सवार एक दुसरे से बचने बचाने के कारण तीसरे युवक को टक्कर मार दिये जिससे युवक घायल हो सडक पर गीर पडा़।मार्ग दुर्घटना शिकारपुर मे कोई नई घटना नहीं है।आये दिन दुर्घटना शिकारपुर मे होती रहती है जिसका मुख्य कारण मार्ग अतिक्रमण है

