महराजगंज से ठूठीबारी तक की सड़क की जाएगी चौड़ी, 1.14 करोड़ से बनाया जाएगा प्रवेश द्वार
महराजगंज से ठूठीबारी तक जाने वाली 40 किलोमीटर सड़क फिलहाल टू लेन है। सड़क बहुत स्थानों पर खराब हो गई है। इस सड़क के 10 मीटर चौड़ा हो जाने के बाद सोनौली वार्डर पर वाहनों का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।देश की सरहद पर बेहतर यातायात की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रवेश द्वार को खूबसूरत बनाया जाएगा। इसके तहत नेपाल बार्डर पर ठूठीबारी में सवा करोड़ की लागत से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। महराजगंज से ठूठीबारी तक 40 किलोमीटर लंबे मार्ग को दस मीटर चौड़ा किया जाएगा।
महराजगंज जिले में ठूठीबारी के पास भारत-नेपाल की सीमा मिलती है। इस पार ठूठीबारी तो उस पार नेपाल का कस्बा महेशपुर है। नेपाल की सीमा पर अच्छा प्रवेश द्वार बनाया गया है। जबकि भारत की सीमा पर पुराना व छोटा द्वार है।सड़क खराब होने के कारण इस रास्ते नेपाल जाने वाले वाहनों की संख्या कम रहती है। जबकि इस रास्ते से जाने पर काठमांडू की दूरी सोनौली की अपेक्षा 40 किलोमीटर कम हो जाती है। इसी के मद्देनजर सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। साथ ही एक करोड़ चौदह लाख की लागत से सुंदर प्रवेश द्वारा बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग और एनएच की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही है।

