राष्ट्रीय राजमार्ग 730की गड़बड़ी के संबंध मे पनियरा विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराये
महराजगंज 22 दिसंबर। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने महारागंज सांसद/केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 730. कप्तानगंज, परतावल, महाराजगंज से पीलीभीत जाने वाले राजमार्ग पर कप्तानगंज से परतावल के मध्य कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग कार्यों के विषय में बताया और कहा कि यह लगभग 1500 मीटर का कार्य वर्तमान में क्षतिग्रस्त अवस्था में है जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले वाहनों को न सिर्फ समस्याओं का सामना करना पड़ता है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर कप्तानगंज से परतावल के मध्य विशेषकर सोहनी, इन्दरपुर, डूमरी परतावल चौराहा नहर तक हुए उक्त इंटरलॉकिंग की जगह पी.सी.सी. अथवा पिंच रोड का निर्माण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करना चाहें जिससे न केवल रोजाना चलने वाले वाहनों को सुगमता हो बल्कि निकट भविष्य में हो सकने वाली दुर्घटनाओं को भी टाला जा सके।
इस पत्रक को संज्ञान में लेते हुए सांसद महाराजगंज पंकज चौधरी ने भी इस बात को श्री नितिन गडकरी, (माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार) के पास पत्र लिखकर कहा कि
राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर कप्तानगंज से परतावल के मध्य विशेषकर सोहनी, इन्दरपुर, डूमरी परतावल चौराहा नहर तक हुए उक्त इंटरलॉकिंग की जगह पी.सी.सी. अथवा पिंच रोड का निर्माण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करना चाहें जिससे न केवल रोजाना चलने वाले वाहनों को सुगमता हो बल्कि निकट भविष्य में हो सकने वाली दुर्घटनाओं को भी टाला जा सके।
तदपश्चात दिनांक 22 दिसंबर 2022 को महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी व क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से भेंट कर कहा कि
पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह जनपद नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी साझा करता है तथा भारत और नेपाल के मध्य होने वाले सडक व्यापार के दृष्टिगत महाराजगंज में बेहतर सेवाओं का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

