विश्व मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम किया गया
आज दिनांक 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पार्क में जागरूक किया किया एवं बैठक आयोजित कर सभी लोगों मानवाधिकार के विषय में बताया गया।आज सभी पदाधिकारियों ने मिलकर पार्क में लोगों को जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण बातें सभी लोगों को बताई गई। सामाजिक भेदभाव में अस्पृश्यता को लेकर सभी को बताया गया कि किसी में भेदभाव नहीं होना चाहिए सभी समुदाय के जाति धर्म के लोग एक हैं और इसको बताते हुए हैं कई लोगों को जागरूक किया गया कि जो शिक्षा का अधिकार है और जो मौलिक अधिकार है हमारी वह स्वतंत्रता से जीने का अधिकार है इसमें लोगों को जागरूक किया गया।मानव हनन होने लगता है मानव अधिकार का उसके विषय में भी लोगों को बताया गया जागरूक किया गया कि कैसे हम अपने मानव अधिकार के लिए अपने जीवन के लिए अच्छे वातावरण में रहें और शिक्षा का प्रसार सभी गरीब बेसहारा बच्चों में करवाया जाए ताकि समाज का विकास हो। प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाना और प्रदूषण नियंत्रण करवाना, यातायात के नियमों का पालन करना और करवाना। किस प्रकार से हम सभी विषयों पर चर्चा करते हुए और आगे बढ़े इसके लिए भी कई मुद्दों पर बातें हुई इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी ,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह , गोरखपुर जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर यादव , जिलाअध्यक्ष प्रेम नारायण यादव एवं सदस्य गण मौजूद रहे और सबने शपथ ली कि सभी समाज के विकास के लिए और भी प्रयासरत रहेंगे और जहां तक हो सके पीड़ितों की सहायता करेगी।
जय हिंद वंदे मातरम भारत माता की जय

