💔 गाजियाबाद में दहेज की बलि चढ़ गई फूलपुर आजमगढ़ की सौम्या हत्या के आरोपी पति और सास गिरफ्तार!💔
********************************************
* सौम्या बरनवाल के पिता ने हमें (एडवोकेट सोभारानी बरनवाल ) फोन करके सूचित किया कि उनकी बेटी सौम्या की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने कर दिया है।मेरी बेटी की हत्या कर दिया मैडम।दो वर्ष पूर्व ही मेरी बेटी की शादी गाजियाबाद निवासी अंशु बरनवाल से हुई थी।
*अक्सर मेरी बेटी के साथ मारपीट होता था।हम सोचते थे कि अब ठीक हो जायेगा लेकिन आखिरकार मेरी बेटी को मारकर हत्या कर दिया है मैडम। मेरी बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।उसकी एक साल की बच्ची अपनी मां के लिए विलख रही है।
*आखिर ये कैसा रिवाज है कि अपनी ही बेटी को उसके ससुराल में खुशी के उम्मीद में छोड़ आते हैं।और जब उसे पीड़ित होता देखते हैं फिर भी उसकी सहायता नहीं कर पाते हैं। आखिर किस कारण ऐसा हो रहा है?
*आपने बेटी दिया दहेज दिया बावजूद इसके बेटियों की हत्या कर दी जाती है और उसके बाद उसी घर में कोई दूसरा अपनी बेटी देने पहुच जायेगा।???
क्या बेटियों की पीड़ा बेटों की पीड़ा से कम होती है मां को???
*हमने सौम्या के पिता को सांत्वना देते हुए हिम्मत रखते हुए बेटी की बेटी की देखभाल पर ध्यान देने के लिए कहा है।और आशा दिया है कि आपकी बेटी की हत्या हुई है तो हत्यारों को अवश्य सजा मिलेगी।आप जब जरुरत हो हमसे संपर्क कर सकते हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवार को सहनशक्ति दें। हमारी संवेदना शोकाकुल परिवार के साथ हैं?ओम शांति 💐🙏🏻👸🏻

