मृत्युंजय पाण्डेय की अचानक मौत से घर मे पसरा सन्नाटा
महराजगंज,
शिकारपुर स्थित सहज जन सेवा के कर्मदाता मृत्युंजय पाण्डेय के अचानक मृत्यु हो जाने से घर व क्षेत्र मे गमगीन सा माहौल बन गया।
अपने क्षेत्र मे सबसे पहले सहज जन सेवा के माध्यम से लोगो को सेवा देने का कार्य की शुरआत स्व. पाण्डेय जी ने किया,
जो आज जनजन मे प्रसिद्धि का कारण बना था।
स्व. पाण्डेय जी पी एन बी बैंक शिकारपुर के खाता धारको के समस्याओ का समाधान करके लोगो को संतुष्ट करदेते थे।
पंजाब नेशनल बैंक शिकारपुर के शाखा प्रबंधक का कहना है कि आज हमारे बैंक का विशेष सहयोगी कि मौत हो जाने से मुझे काफ़ी कस्ट हो रहा है।
स्व. पाण्डेय जी के पास एक बेटा व एक बेटी जो अविवाहित है इनका बोझ माँ के कंधे पर सवार हो गया।
मृत्यु तो अटल व अकाट्य है ही लेकिन इस विधवा माँ के ऊपर विपत्ती का पहाड़ टूट पड़ा।
परमात्मा तो सबका सहयोगी होता है परन्तु बिपत्ती देने वाला भी परमात्मा ही है तो सहयोगी कैसे माना जाय।
अब इस परिवार का कौन होगा सहयोगी,
जिस बगिया का माली न हो तो उस बगिया मे फूल कैसे खिलेंगे।
परिजनों के द्वारा पाण्डेय जी की अर्थी को त्रिमूहानी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

                        
                    
 
 
 
 
 
 
                                    
                                    
                                    