- ज्ञान व निपुणताओं में वृद्धि करना शिक्षक प्रशिक्षण का उद्देश्य :
जितेंद्र मिश्र
महराजगंज:शिक्षक प्रशिक्षण स्वयं को व्यक्त करने की कला में शिक्षकों की मदद करता है।साधारण शब्दों में कहा जाए तो प्रशिक्षण किसी कार्य विशेष को सम्पन्न करने के लिए एक शिक्षक के ज्ञान व निपुणताओं में वृद्धि करने का कार्य है।यह बातें सदर तहसील के दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा, भिटौली बाजार ,महराजगंज में मंगलवार को आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र के शुभारंभ के दौरान संस्था के प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ने कही। संस्था के संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रभावी शिक्षण एवं कक्षा प्रवंधन कौशल हेतु समय-समय पर शिक्षकों का प्रशिक्षण होना बहुत जरूरी है।प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल कहा कि गतिशील एवं परिवर्तनशील शिक्षा प्रणाली हेतु पुनर्बोधात्मक प्रशिक्षण का होना अनिवार्य है।उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण एवं प्रतिक्रिया शिक्षकों के मौजूदा ज्ञान को शैक्षणिक रुझानों में बनाए रखती है और जो काम करती है सुदृढ़ करती है। कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण एक अल्पकालीन शैक्षणिक प्रक्रिया है जिसमें एक व्यवस्थित व संगठित कार्य प्रणाली उपयोग में लाई जाती है। प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित शिक्षकों को कक्षाकार्य व गृहकार्य देने की बारीकियों के साथ प्रार्थना सभा,शारीरिक शिक्षा, रंगोली आकृतियों, स्कूली परेड,खेल ,कला ,गीत ,संगीत गायन एवं वादन शिक्षा, वाद – विवाद ,निबंध लेखन ,भाषण आदि शिक्षण सहगामी क्रिया कलापों पर सूक्ष्मतम जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर सुशील त्रिपाठी, अशोक धर दुबे,अम्बरीष धर दुबे, योगेश चौरसिया, श्रवण विश्वकर्मा,सभाचंद प्रसाद,कृष्णानन्द दुबे,प्रदीप वर्मा,जहनुल्लाह खान,सूरज चौधरी, सीमा पांडेय,ऊषा सिंह,बबिता सिंह,प्रियंका श्रीवास्तव, नेहा पटेल,गंगेश वर्मा,राजलक्ष्मी, अमृता पांडेय,नेहा मद्धेशिया, रिंशु चौरसिया आदि मौजूद रहे ।

