
सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गईं जयंती

महराजगंज,
आज दिनांक 31अक्टूबर 2022 को पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज पर संयुक्त रुप से राष्ट्र शिल्पी ,भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई सर्व प्रथम छात्रों शिक्षकों गांव के जागरूक लोगों के साथ एकता रैली निकाली गई यह रैली घोष बैण्ड बजाते हुए गांव के मुख्य मार्गों से गगनभेदी नारे लगाते हुए स्कूल परिसर पहुंची तत्पश्चात प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा इनके चित्र पर माल्यार्पण धूप दीप पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात जयप्रकाश गौतम सहायक अध्यापक शम्स तबरेज , ग्राम प्रधान ढुनमन प्रसाद द्वारा पटेल जी के चित्र पर क्रमशः पुष्पांजलि अर्पित किया गया , इसके बाद छात्रों को पटेल जी के जीवन परिचय कृतित्व व्यक्तित्व एवं किए संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल, शम्स तबरेज द्वारा डाला गया अन्त में प्रधानाध्यापक द्वारा सभी उपस्थित अध्यापक , जागरूक नागरिकों , छात्रों को एकता संकल्प दिलाया गया