आज दिनांक 26/10/2022को गंडक नदी में नाव पलट जाने के कारण यादोपुर थाने के सिपाही श्री राजेश कुमार पिता श्री मोहन ठाकुर ग्राम-धरमपुर,थाना-डोभी जिला-गया की डूबने से मौत हो गयी।
ज्ञात हो कि गुप्त सूचना के आधार पर यादोपुर थाने से एक पुलिस दल छापेमारी के लिए निकला था जिसमें ए एस आई श्री संजय कुमार यादव,हवलदार श्री अमर किशोर सिंह ,सिपाही श्री राजेश कुमार (मृत)और चौकीदार राजकृत शामिल थे।यादोपुर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया 10 से 10:30बजे पुर्वाह्न नाव पलटनें घटना है।
उप निर्वाचन गोपालगंज की समीक्षा बैठक में सुबह-सुबह दुखद घटना की सूचना पर जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी(भा० प्र० से०)एवं पुलिस अधीक्षक,गोपालगंज श्री आनंद कुमार (आई०पी०एस०)काफी मर्माहत दिखे।
सूचना मिलते ही तत्काल लोकल गोताखोर की मदद से सिपाही के शव और उसके हथियार को बरामद किया गया।
महोदय द्वारा मृत सिपाही के परिजनों को वाहन की व्यवस्था कर बुलाने के निर्देश दिये।
जिला अस्पताल ,गोपालगंज पहुँचकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मृत सिपाही के शव को देख थाना प्रभारी से घटना की विस्तृत जानकारी ली ,मौके पर मौजूद सिविल सर्जन,गोपालगंज को शव को सुरक्षित बर्फ में रखवानें पोस्मार्टम आदि के आवश्यक निर्देश दिये।
महोदय द्वारा बताया गया कि सिपाही का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदायी की जायेगी।इसके लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये।

