ग्राम संदलपुर,
मुंगेर बिहार के पूर्व कृषि वैज्ञानिक
‘कपिलदेव यादव जी’
की पोती व संजय कुमार जी की सुपुत्री
‘नेहा कुमारी यादव’
ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में अपने प्रथम प्रयास में ही सामान्य वर्ग में 107वां रैंक व OBC वर्ग में 3rd रैंक ला कर जज बन गयीं हैं।
जज साहिबा नेहा की पिता संजय कुमार जी कृषि समन्वयक (agriculture coordinator) और एमवीआई विभा कुमारी की पुत्री हैं।
नेहा की प्रारंभिक पढ़ाई मुंगेर के नोट्रेडेम एकेडमी से हुई, इसके बाद छठी से 12वीं(2015) तक की पढ़ाई नोट्रेडेम एकेडमी पटना से हुई है।
वहीं, उन्होंने वकालत की पढ़ाई पटना के चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
हमसभी देशभर के यदुवंशी अपने कुलदेवता दादा श्रीकृष्ण जी एवं कुलदेवी माँ विंध्यवासिनी जी से जज साहिबा बहन नेहा यादव जी के उज्ज़वल एवं सफल भविष्य की कामना करते हैं।
।। जय श्री कृष्ण ।।
।। जय माँ विंध्यवासिनी ।।
।। जय जय यदुवंश ।।
– यदुकुल संस्कृति परिवार

