मॉनसून के वापस लौटने की तैयारी,
अगले 24 घंटे बूंदाबांदी के आसार
यूपी में इस बार मॉनसून जल्दी वापस जाने की संभावना है। हालांकि अभी अगले 24 घंटे हल्की बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। वहीं इस बार कई इलाकों में कम बारिश के कारण परयूपी में इस बार मॉनसून जल्दी वापस जाने की संभावना है। हालांकि अभी अगले 24 घंटे हल्की बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। वहीं इस बार कई इलाकों में कम बारिश के कारण परेशानी शुरू हो गई है। खास तौर पर किसानों को धान की बुवाई में समस्या आ रही है। जुलाई की मेहरबानी भी कई इलाकों में औसत बारिश अपने आंकड़ों तक नहीं पहुंचा पाई है। अब इसके आसार भी नहीं हैं। अगस्त लगभग बीत चुका है, सितंबर में भी खास उम्मीद नहीं है। इससे कई जिले सूखे की चपेट में आ सकते हैं।
हर माह के लिए औसत बारिश तय है। इस सीजन जून सूखा बीत गया। जुलाई में बादल झूमकर बरसे। इस महीने औसत से 34 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक कुल 394.1 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि इस समय तक 409.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। इस लिहाज से अब तक बारिश कम हुई है। इसमें अगस्त के शेष दिन और सितंबर की बारिश नहीं जोड़ी गई है। यह आंकड़ों तक पहुंचती अब संभव नहीं दिख रही है।

