270 रूपये की रसीद पर अधिक दाम लेकर बेची जा रही यूरिया,
दिन दहाड़े कर रहे खाद विक्रेता चोरी
महराजगंज,नौतनवा तहसील के थाना परसा मलिक क्षेत्र के जिगिना चौराहे पर खाद विक्रेता दिन दहाड़े चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और प्रशासन स्मगलरो से 200 रूपये में तीन चक्कर नेपाल धड़ल्ले से यूरिया खाद पार्सल करा रही है खाद विक्रेता रसीद पर एक बोरी यूरिया का मूल्य 270 रूपये अंकित कर रहे हैं और किसानों से 400 रूपये लेकर किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं यही एक बोरी यूरिया नेपाल में लगभग 800 रूपये बोरी बिकती है और दुकानदार यूरिया की मूल्य मनचाहा बढ़ाते रहते हैं | डी.एम., एस. एस. डी. के आदेश के बाद भी खाद विक्रेताओं की मनमानी बढ़ने के सिवाय घट नहीं रही, हद तो तब हो गयी जब शुक्रवार को देश का चौथा स्तंभ पत्रकार ने जब स्वयं शुक्ला ट्रेडर्स खाद भण्डार जिगिना पर दो बोरी यूरिया लेने गये तब उनके रसीद पर भी प्रति बोरी यूरिया की कीमत 270 रूपये की दर से अंकित कर मिश्र जी द्वारा 500 रूपये के दो नोट खाद विक्रेता को देने पर खाद विक्रेता द्वारा जब मिश्र जी को दो सौ रूपये वापस किया गया तब उन्होंने बाकी पैसों की मांग की तब खाद विक्रेता द्वारा जवाब मिला कि बात करेंगे और दो पैकेट एन एफ एल का बेंटोनाइट सल्फर देकर जाने को कहा गया | आज जब संविधान के चौथे स्तम्भ के साथ खाद विक्रेताओं द्वारा इस प्रकार का सलूक किया जा रहा है तो आम नागरिक के साथ क्या होगा । इस प्रकरण का गहनता से जांच किया जाये और आम जनमानस ( किसानों ) को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाये।

