
कंवरपुरा विद्यालय मे हुआ पौधरोपण
आकोला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंवरपुरा मे पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ सतीश चन्द्र शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ अशोक कुमार रेगर ने की। विशिष्ट अतिथी एसीबीओ सुरेश चन्द्र योगी, सरपंच भेरू लाल जटिया, कांग्रेस जिला महामंत्री मोहन लाल जाट, उपसरपंच मिट्ठू सिंह चूण्डावत थे। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर मे अशोक, अर्जुन, पीपल, चम्पा बोटल पाम आदि लगभग 50 पेड़ लगाए। पौधों के रख रखाव एवं पानी के लिए सरपंच भेरूलाल जटिया ने टंकी मय नली ड्रिप सिस्टम लगाने की घोषणा की। साथ ही मोहन लाल जाट, नगजी राम जाट, रमेश जाट, मदन जाट, नारायण जाट, रामेश्वर बुनकर, माधव लाल जाट राजेन्द्र, प्रवेश, सुनिल सिंह, जितेन्द्र जितेन्दर, बोथ लाल, देवी लाल सहित सरपंच भेरूलाल जटिया ने ग्यारह सो- ग्यारह सो (1100) रूपये का सहयोग दिया।
ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा, अशोक कुमार, सुरेश नाथ योगी, सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक नगजीराम जाट ने पेड़पौधों से होने वाले लाभ एवं आक्सीजन की कमी से संकट पर प्रकाश डाला तथा शेक्षिक, भौतिक और पर्यावरणीय गतिविधियोंके बारे मे बताया। गाँव के नागरिकों ने एक एक पेड़ गोद लिया। इस मौके पर गोपाल मेनारिया, सुबे सिंह, निर्मल कुमार, रतन लाल, नारायण सिंह, देवी लाल, रामेश्वर लाल, ललित सिंह, राधेश्याम जाट, लालू राम आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। स्वागत उद्बोधन जितेन्द्र कुमार, आभार अशोक कुमार ने तथा संचालन एस. एन. भट्ट ने किया।