
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोबध का मांस कुछ दिन बाद मिला बोरा सहित पोखरे में ,पुलिस को मिली कामयाबी
महराजगंज, चौक थाना अंतर्गत टिकर परसौनी में कृष्ण जन्माष्टमी की रात में गौ हत्या कर साम्प्रदायिक दंगा फैलाने का प्रयास किया गया।जिसमें वृहस्पतिवार शाम लगभग 6बजे के आसपास सुराग के तहत पुलिस वालों ने गांव में स्थित पोखरे में प्लास्टिक के बोरे में कटा हुआ गोमांस ढूंढ निकाला।अब पुलिस को गुनाहगारो तक पहुँचने में देर नही लगेंगी।अब गोबध करने वालो की गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी ,अब हट जाएगा गुनाहगारो का पर्दा।इस घटना के पीछे कौन कौन लोग हैं और उनके इरादे क्या थे जल्द ही पता चल जाएगां।उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल ने पत्रकारों को वीडियो बनाने से मना भी कर दिया।