औरत को कमजोर, पैर की जूती समझने वाले औरत को थोड़ा नजदीक होकर समझने की कोशिश जरूर करिए! एक इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियाँ होती हैं उन सब हड्डियाँ को इकट्ठे एक साथ तोड़ दें तो उस समय जितनी दर्द इंसान को शरीर में होता है बच्चे को जन्म देने समय औरत उससे ज्यादा दर्द सहन करती है अगर बच्चा Normal ना हो तो ऑप्रेशन(Opration) करना पड़ जाए तो औरत का आधा पेट फाड़ के बच्चा बाहर निकाला जाता है हमारे शरीर पे अगर थोड़ा सा भी खरोच भी आ जाए तो सारा आसमान सर पे उठा लेते हैं ऑप्रेशन(Opration) के बाद भी औरत के शरीर से वो दर्द नहीं जाती बहुत सहन करती हैं औरत बच्चे के जन्म के बाद भी बहुत बंदिश होती हैं ये नहीं खाना वो नहीं खाना मिर्च नहीं तेज खाना औरत बहुत कुछ कुर्बान करती है छोटे बच्चे भी मर्जी के मालिक होते हैं दिन को आराम से सोना रात को किलकारियाँ, जगराता भी औरत के हिस्से ही आती, आदमी तो आराम से सो जाता ओर बहुत कुछ हैं जो सिर्फ औरत के हिस्से आती हैं 8 घंटे काम करके शाम को आकर रोब डालना मैं कमाता हूँ कभी सोचा है आपने पत्नी ने कितना दुःख सहकर आपके आने वाला भविष्य कमा के दिया जो आप अपनी औलाद में देखते हो अभी भी औरत को पैर की जूती समझने वालो औरत को बहुत नजदीक होकर देखिएगा आपके काफी सवालों का जवाब आपको अपने आप ही मिल जाएगा…🙏❤️
#Respect_Women 🙏🙏