डीएम एवं एसपी, एसडीएम को ज्ञापन देकर न्याय का लगाया गुहार
महराजगंज,सदर तहसील के राकेश पुत्र स्वर्गी परीखन ग्राम व पोस्टनौनिया, थाना-कोतवाली, जनपद-महराजगंज के स्थायी निवासी है।जिनको नसवन्धी पर मिली पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करके दर्शन, परसन पुत्रगण झकरी मेरे दिवाल को गिराकार अपना शौचालय निर्माण करवा रहे है। प्रार्थी द्वारा रोके जाने पर गोली मारने की धमकी दिया जा रहा है और गाली-गुप्ता देते हुए मारने के लिए दौड़ाया और वहा से प्रार्थी किसी तरह बच निकला और
बोल रहे हैं सब कि जिस तरह से तुम्हारे पिता को सरिया से मारकर जान ले लिया हूँ उसी तरह से तुम्हारा भी जान ले लेंगे, तुम कुछ नहीं कर पाओगे। द्वारा मेरे पक्ष में आदेशित हो चुका है लेकिन मौके पर मेरा कब्जा नहीं होने दे रहे है। पिता जी के उन लोगों के द्वारा मार देने से मर जाने के बाद प्रार्थी व प्रार्थी की माँ और काफी सदमे में है और प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हल्के के लेखपाल के द्वारा पैमाईश के लिए आवेदन देने पर बोल रहे है कि राजश्व का कोई पावर नहीं है जिससे मैं कुछ कर सकू। प्रार्थी से न्याय की गुहार लगा रहा है कि मेरा नसबन्धी पट्टे की जमीन को हमे दिनांक 19.05.2022 अतः आप श्रीमान् कब्जा दिलावाने हेतु उचित कार्यवाही करें। नहीं तो मैं आत्मा हत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगा। इसका जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन होगा।

