गगहा थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट
गोरखपुर – गगहा इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर फेंकी गई लाश मिली। मृतक के चेहरे पर तेजाब फेंकने और धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले हैं। हत्यारों ने आंखें भी फोड़ डाली थीं। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गगहा थाना क्षेत्र के गंभीरपुर-कोठा मार्ग से कुछ दूर कोठा नहर के पास एक खेत से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।मृतक की उम्र करीब 45 वर्षीय बताई जा रही है।मृतक के चेहरे पर तेजाब फेंकने और धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले हैं। मृतक हल्के भूरे रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहने हुआ था।दाहिनी कलाई में रक्षासूत्र भी बंधा हुआ मिला। ऐसे में पुलिस का मानना है कि मृतक हिंदू परिवार का था।
एक पैर की चप्पल शव के पास तो दूसरे पैर की चप्पल शव से लगभग 10 मीटर दूर झाड़ियों में मिली। कुर्ते के जेब से ऑनलाइन डिलीवरी की एक बारकोड लगी खाली पॉलीथिन भी मिली है,जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।कयास लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया होगा। गंभीरपुर गांव के चौकीदार ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। गगहा थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह का कहना है शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

