युवा डॉक्टर अरुण कुमार बरनवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ )जमुई के द्वारा हमने कई बार सुना कि हमारे समाज के लोगों की पीड़ा उन्हें महसूस होती है और वो सहयोग करते है।
आज हमें गर्व हो रहा है कि हमारे भाई डॉक्टर साहब समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को तन मन और धन के साथ सहयोग करते हैं और उनमें सहयोग उनके बड़े भाई अजय कुमार जी का भी रहता है ।
वह ऐसे लोगों पर निगाह बनाकर रखते हैं की जिन्हें जरूरत हो उसे सहयोग मिले समाज के तमाम संपन्न लोगों से मेरा आग्रह है कि आप भी अपने समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए अपना योगदान अवश्य करें।
जिससे कि हमारा समाज हर क्षेत्र में मजबूत हो और हमें विश्वास है कि इस समाचार को देखने के बाद कुछ लोग समाज हित में अपना योगदान जरूर देंगे।
जिस व्यक्ति का इलाज हुआ है ।
वह व्यक्ति जमुई के प्रतिष्ठित व्यापारी स्वर्गीय दामोदर लाल जी बरनवाल के बेटे हैं।
आज उनकी माली हालत काफी खराब हो गई है ।
जिन्हें एक एक्सीडेंट के दौरान पैर घायल हो गया था और किसी तरह दवा खाकर काम चला रहे थे और डॉक्टर अरुण जी के पास जब वह पहुंचे तो उन्हें इलाज के साथ दवा भी मुफ्त दी गई और पूरे इलाज की जिम्मेदारी भी ली गई।
बहुत-बहुत धन्यवाद
*छोटे भाई डॉक्टर अरुण कुमार जी का एवं बड़े भाई अजय कुमार बरनवाल जी का*
लीलाधर जी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
राष्ट्रीय मोदी-बरनवाल विकाश संघ

