पंडित रामलखन दास दिन मे करता था हिंदू राष्ट्र बनाने की माँग, रात मे मेले के अंदर इटालियन लडकी के साथ मना रहा था रंगरेलियाँ …।
उत्तराखण्ड मेले मे आई इटली से माइकल क्वीन अपने जोर्ज के साब तो उन्हे एक बूढ़े बाबा रामलखन दास दिखते हैं…,
पूछताछ के बाद बाबा बताता है कि वह हर बीमारी का इलाज कर देता है।
जिसपर माइकल क्वीन नाम की ये लडकी बोलती है आप मुझे देखिए ओर बताइए क्या बीमारी है ।
उस समय इनके पति जोर्ज साइड मे जाकर इंडियन मेले का आनंद ले रहे होते हैं ।
ये पाखंडी बाबा रामलखन के अंदर इस फूल जेसी लड़की को देखकर हवस जाग उठी…
उपर नीचे से छूने के बाद लडकी से बोलता है कि……..
“तुम्हारे उपर काला जादू हो रखा है”
क्योंकि इस पाखंडी को टूटी फूटी इंग्लिश आती थी ।
फिर लड़की पूछती है कि बाबा जी मेरा इलाज कर दीजिए…।
ये सुनकर बाबा मे अपना फोन निकाला ओर लडकी को नग्न वीडियो दिखाने लगा ओर बोला कि बेटी ये सब करना होगा मेरे साथ तुम बिलकुल स्वस्थ हो जाओगी ।
तब तक लडकी के पति जोर्ज वहां आ गए ओर उन्होंने देखा कि ये बाबा तो उनकी पत्नी को ब्लू फिल्में दिखा रहा था ।
ये देखकर जोर्ज गुस्से में लाल पीला हो गया……..
पहले तो इस पाखंडी की वीडियो बनाई फिर लोगों को इकठ्ठा किया……
सबको इस पाखंडी बाबा रामलखन दास की सच्चाई बताई ।
सेकडों लोग इकट्ठा हो गए ओर इस पाखंडी पर टूट पड़े ,,,,।
पीटने के बाद पुलिस को बुलाकर इस पाखंडी को पुलिस को सौंप दिया…….
पुलिस अधिकारी सुनिल कुमार बोले कि इन्हीं पाखंडियों कि वजह से हमारा देश पूरी दुनिया मे बदनाम है ।
ये वही पाखंडी है जो हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करता है ।
इसने हिंदू राष्ट्र की नींव रख दी है ।

