🚨 देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 716 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार 🚨
#देवरिया | 08 जनवरी 2026
जनपद देवरिया के थाना बनकटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 02 चार पहिया वाहनों से 716 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन द्वारा अपराध, अपराधियों एवं शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस ने यह सफलता हासिल की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इंगुरी सराय नरहिया मोड़ स्थित पोखरे के पास चेकिंग के दौरान दो वाहनों को रोका—
🚗 पकड़े गए वाहन
ब्रेजा कार – UP 52 CD 6269
वैगनआर कार – UP 53 DX 2103
इन वाहनों से कुल 715.53 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें शामिल हैं—
32 पेटी ऑफिसर च्वाइस व रॉयल ग्रीन
279 बोतल (750 ML)
572 बोतल (375 ML)
85 बोतल (180 ML)
👤 गिरफ्तार अभियुक्त
विशाल प्रताप सिंह, पुत्र बृजेश नारायण सिंह
निवासी – किशोरी छापर, थाना बनकटा, जनपद देवरिया
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनकटा पर मु0अ0सं0-06/2026, धारा 341(2), 61(2)A बीएनएस एवं 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹7 लाख है।
इस मामले में अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।