एक 34 साल का व्यक्ति 👨💼 जब जीवन में सबकुछ हार गया 😔, उसका बिज़नेस डूब गया 📉, कर्ज़दार हो गया 💸 तो वह अपने उन सभी दोस्तों से मुँह छिपाकर 🙈 जिनसे उसने कर्ज़ लिया था, दूसरे शहर भागकर चला आया 🚶♂️🏙️ और थका-हारा एक बगीचे में बैठ गया 🌳।
वह बहुत रोया 😭, सिसका और सिर घुटनों के बल रखकर बैठ गया 🧎♂️।
तभी उसके पास 74 साल का एक बूढ़ा व्यक्ति आया 👴 और उससे पूछा 🤔,
“इतने निराश क्यों हो?”
उस 34 साल के व्यक्ति ने अपनी पूरी व्यथा सुना दी 💔।
जब बूढ़े व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम रिचर्ड स्मिथ है 🏦, तो वह व्यक्ति चौंक गया 😲 क्योंकि रिचर्ड स्मिथ उस देश का सबसे अमीर व्यक्ति था 💰 और बड़े-बड़े राजनीति वाले लोग भी उसके आगे झुकते थे 🙇♂️।
रिचर्ड स्मिथ ने पूछा,
“तुम पर कितना कर्ज़ है?”
उसने कर्ज़ बताया 📄।
तभी रिचर्ड स्मिथ ने अपनी जेब से एक बैंक चेक निकाला 📝 और कर्ज़ से चौगुनी रकम भरकर उसे दे दिया 💵💵💵💵 और कहा 👇
👉 “इस चेक को यूज़ करने से पहले अपनी तरफ से एक कोशिश और करना 💪।
अगर फिर भी असफल रहो ❌ तो यह चेक यूज़ कर लेना।
लेकिन जब तक असफल न हो, इस चेक को देखना भी मत 👀❌।”
फिर बोले,
👉 “मुझे पैसे लौटाने की कोई ज़रूरत नहीं है।” 😊
34 साल के व्यक्ति ने कहा 🙏,
“आप अपना पता दे दीजिए, मैं आपको धन्यवाद कहने आऊँगा।”
रिचर्ड स्मिथ मुस्कुराए 🙂 और बोले,
👉 “मैं यहीं इसी पार्क में रोज़ इसी समय आता हूँ ⏰🌳।”
वह व्यक्ति अपने शहर लौट गया 🚆 और चेक को संभालकर रख लिया 🧥।
उसने खुद से कहा 💭,
“इस चेक को यूज़ करने से पहले मैं आख़िरी कोशिश जरूर करूँगा।”
उसने मेहनत शुरू की 💪📈,
धीरे-धीरे सफल होता गया 🌱➡️🌳
और ठीक 5 साल बाद ⏳ वह अपने शहर का सबसे सफल बिज़नेसमैन बन गया 🏆💼।
अब वह रिचर्ड स्मिथ को धन्यवाद कहना चाहता था 🙏,
तो वही चेक लेकर उसी बगीचे में गया 🌳।
उसने 1 घंटा इंतज़ार किया ⌛ लेकिन रिचर्ड स्मिथ नहीं आए ❌।
जब वह जाने लगा 🚶♂️,
तो उसने देखा 👀 बगीचे के दूसरे कोने में रिचर्ड स्मिथ किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे।
वह छिपकर उनकी बात सुनने लगा 🤫।
रिचर्ड स्मिथ उस व्यक्ति को भी चेक दे रहे थे 📝💸।
तभी चार लोग दौड़ते हुए आए 🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️
और रिचर्ड स्मिथ को ज़बरदस्ती पकड़कर ले जाने लगे 😱।
अब वह सफल बिज़नेसमैन भागकर पहुँचा 🏃♂️
और रिचर्ड स्मिथ को बचाने लगा 🛑✋।
तभी उन लोगों ने कहा 👇
👉 “यह कोई रिचर्ड स्मिथ नहीं है ❌।
यह एक पागल व्यक्ति है 🤯
जो रोज़ हॉस्पिटल से मरीज़ों की डायरी लेकर भाग आता है 📒
और सबको कहता है — ‘मैं रिचर्ड स्मिथ हूँ, ये लो चेक’।”
जब उस व्यक्ति ने अपनी कोट की जेब में हाथ डाला 🧥
और चेक निकाला 😨,
तो देखा…
वह बैंक चेक नहीं ❌💵
बल्कि मरीज़ों के नाम लिखी एक पर्ची थी 📄😶।
एक पागल व्यक्ति के नकली काग़ज़ ने
उस इंसान के दिल में इतनी आशा भर दी ✨
कि उसी भरोसे उसने हिम्मत नहीं हारी 💪
और आख़िरी कोशिश की 🔥
और सफल हो गया 🏆😊।
🌟 कहानी का सार 🌟
👉 इंसान को कोशिश करते रहना चाहिए 💪
👉 हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए 🙌
👉 पता नहीं किस रूप में नारायण मिल जाए 🙏✨
🌈 आशा ही सबसे बड़ी ताक़त है 🌈

