दिल्ली – गाजियाबाद से पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है।
दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल चोरी की गाड़ी चला रहा था। यही नहीं इस कार से उसने गाजियाबाद के सूर्य नगर इलाके में एक बुजुर्ग को टक्कर भी मार दी।
इसके बाद वह मौके पर रुककर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने की जगह, वहां से फरार हो गया।
बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाया।
साथ ही आरोपी दीपक कुमार को अरेस्ट कर लिया।
इसके पास से वारदात में इस्तेमाल चोरी की कार बरामद कर ली गई है।
साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारी मामले पर चुप हैं।
वह पहले ही गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में केस दर्ज करवा चुके थे, जिसमें अब मामले से जुड़ी धारा भी जोड़ दी गई है।
साथ ही पुलिस ने इस हिट एंड रन के मामले में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को अरेस्ट किया है।
दीपक कुमार शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाने में तैनात थे।
फिलहाल दिल्ली पुलिस के अधिकारी मामले पर चुप हैं।
पुलिस अधिकारी तो मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, मगर थाने में तैनात पुलिस सूत्र का कहना है कि कई मामलों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी अपने निजी कामों में इसी तरह की चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं।
काफी पहले से यह चलन चलता आ रहा है, मगर किसी को टक्कर मारकर फरार होने से मामला और भी ज्यादा गलत हो गया।
ऊपर से घायल की मौत भी हो गई।
पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है, जिससे पुलिसकर्मी का बचना नामुमकिन ही होगा।

