कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 26 दिनों से लापता महिला सुनैना की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया गया था।
इस मामले में पुलिस ने मृतका के देवर बसंत को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि सुनैना के पति की करीब दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
पति की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी सुनैना पर आ गई थी। वह मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी।
इसी दौरान देवर बसंत का उसके घर आना-जाना बढ़ गया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं।
बाद में यह रिश्ता अवैध संबंध में बदल गया।
कुछ समय बाद गांव में दोनों के संबंधों को लेकर चर्चा शुरू हो गई। सामाजिक बदनामी के डर से बसंत तनाव में रहने लगा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा।
पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन बसंत ने सुनैना को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था।
गन्ने के खेत में बातचीत के दौरान कहासुनी हुई।
सुनैना द्वारा रिश्ता खत्म करने और सच्चाई उजागर करने की बात कहने पर बसंत ने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी ने शव को खेत में दबा दिया।
महिला के घर न लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
26 दिन बाद गन्ने के खेत से कंकाल मिलने पर मामला हत्या में बदल गया।
कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची।
सख्त पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उसकी निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया है।
फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किए गए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

