जिस दुधमुंहे बच्चे को मां बाप ने लावारिश खेत में फेंक दिए थे, उसी को एक कुतिया ने अपने बच्चों जैसा संभाला !!
खबर हरियाणा से है, यह मामला सुन आप भी चौंक जाएंगे और कहेंगे जहां इंसानियत हार गई वहां एक जानवर जीत गया।
स्थानीय संवाददाता……
दरअसल किसी ने एक नवजात बच्ची को ठंडी रात में खेत में छोड़ दिया। न मां की गोद नसीब हुई बच्ची को न मां का प्रेम बस सूखी घास और मौत जैसा सन्नाटा।
उसी खेत में अपने पिल्लों के साथ पड़ी एक कुतिया ने उसके रोने की आवाज सुनी धीरे से पास आई और उस बच्चे को मुंह से उठा ले गई वहां जहां उसने अपने पिल्लों को सुला रखी थी उसने खुद और पिल्लों के बीच लिटाकर पूरी रात अपने शरीर से चिपकाकर गर्मी देती रही।
सुबह लोगों ने देखा तो सब हैरान थे –
इंसान ने छोड़ दिया जानवर ने बचा लिया।
आज ये तस्वीर याद दिलाती है कि इंसानियत का लेक्चर देने वाले हम हैं लेकिन दिल और दया कई बार जानवरों के अंदर ज़्यादा मिलती है।
कामना है उस नन्ही बच्ची को एक अच्छा घर और ज़िंदगी मिले और उस कुतिया को भी कोई ऐसा दिल मिले जो उसकी वफादारी की कदर कर सके।।

