राष्ट्रीय एकता दिवस पर गर्व का क्षण: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में महाराजगंज पुलिस ने ली अखंड भारत की शपथ
“562 रियासतों को एक सूत्र में बाँधने वाले लौह पुरुष पटेल को नमन करते हुए पुलिस बल ने एकता, अखंडता व सुरक्षा का संकल्प दोहराया”
महराजगंज, 31 अक्टूबर 2025:
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद महाराजगंज पुलिस द्वारा एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने की। उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में समस्त पुलिस अधिकारी और जवानों ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मीना ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा —“सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में बाँधकर भारत को अखंड बनाया। आज हमारी वर्दी उसी एकता की रक्षा का सशस्त्र प्रहरी है। यह शपथ केवल शब्द नहीं, बल्कि हमारी रगों में बहते खून का संकल्प है।”उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता तब तक मजबूत है जब तक हमारा आंतरिक मन एक है। पुलिस बल का प्रत्येक जवान चाहे किसी भी जाति, धर्म या क्षेत्र से आता हो — वह पहले भारतीय है, और उसकी वर्दी उसकी एकता का प्रतीक है।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय प्रांगण में एकता की भावना से ओतप्रोत वातावरण रहा। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने सामूहिक रूप से देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।
समारोह के अंत में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा।
यह आयोजन न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि महराजगंज पुलिस की राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा और समर्पण का जीवंत प्रमाण बन गया।
सामूहिक शपथ ग्रहण के दौरान पुलिस कर्मियों का अनुशासित गठन।
एसपी सोमेंद्र मीना के संबोधन पर गूंजते “भारत माता की जय” के नारे।
“एकता में शक्ति है” का प्रतीकात्मक बैनर और राष्ट्रीय झंडे के तले एकजुट पुलिस बल।

