
👉 *एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता-*
👉 *मां भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित देशभक्ति व राष्ट्रभक्ति एकल गायन प्रतियोगिता में हिमांशु मित्तल ने प्रथम, आकाश गोयल ने द्वितीय और शिवा नामदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया*
👉 *गगोंह सहारनपुर*
गंगोह मां भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित देशभक्ति व राष्ट्रभक्ति एकल गायन प्रतियोगिता में हिमांशु मित्तल ने प्रथम, आकाश गोयल ने द्वितीय और शिवा नामदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.महिपाल सिंह ने फीता काटकर किया। शिवम् चीया, राकेश मित्तल, अभिषेक पांचाल, श्रेया, वैष्णवी, अर्णव गोयल और अर्थव की गायकी को भी सराहा गया। नितिन नकुड ने नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी, अरविन्द अरविंद टेबक व मुरारी लाल बजाज रहें। रामकृष्ण गोयल, अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेशचंद गर्ग, भारत गर्ग, बृजमोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।