
👉 *एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज़*
👉 *आर्य समाज के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय योग ध्यान प्रशिक्षण व शंका समाधान शिविर में तीसरे दिन स्वामी शांतानंद आचार्य चंद्रेश व ब्रह्मचारी सार्थक विद्यार्थी ने यज्ञ-हवन सहित आध्यात्मिक व स्वस्थ जीवन जीने का प्रशिक्षण दिया*
👉 *गगोंह सहारनपुर*
गंगोह आर्य समाज के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय योग ध्यान प्रशिक्षण व शंका समाधान शिविर में तीसरे दिन स्वामी शांतानंद आचार्य चंद्रेश व ब्रह्मचारी सार्थक विद्यार्थी ने यज्ञ-हवन सहित आध्यात्मिक व स्वस्थ जीवन जीने का प्रशिक्षण दिया।शिव चौक स्थित शिवम् पैलेस में आयोजित शिविर में शिविरार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए मन के नियंत्रण विषय पर बोलते हुए स्वामी शांतानंद जी ने कहा कि जड मन को चलाने वाला चेतन जीवात्मा है। प्रारंभिक काल में योगाभ्यासी को अन्य विषयों में लगाए हुए मन को प्रयत्नपूर्वक हटाकर बार-बार ईश्वर में लगाना पड़ता है। कालांतर में जब मन विषयक ज्ञान तथा अभ्यास अच्छा हो जाता है तो व्यक्ति का मन के ऊपर पूर्ण नियंत्रण हो जाता है। आचार्य चंद्रेश जी ने कहा कि विद्वान योगी व्यक्ति का ज्ञान ठीक होने के कारण वह अपने मन को अधिकार पूर्वक अपनी इच्छा अनुसार ठीक वैसे ही चलाता है जैसे लौकिक व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार अधिकार पूर्वक स्कूटर को चलाता है। ब्रह्मचारी सार्थक विद्यार्थी ने कहा कि शरीर स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम, आसन व प्राणायाम करना जरूरी है। शिविरार्थियों सहित वीरसिंह भावुक, आर्यन, जगपाल आर्य, आर्य समाज प्रधान देवेन्द्र आर्य, अमित आर्य, शेखर आर्य, योगेश आर्य, अनिल आर्य, सुरेन्द्र आर्य, मुल्कीराज आर्य, बिजेंद्र आर्य, मोल्हड मुनि, आनंद मुनि आदि रहे।