
*मंडलायुक्त कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया जयंती*
गोरखपुर। मंडलायुक्त कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मंडलायुक्त सभागार में सद्भाव सभा कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने का अधिकारियों कर्मचारियों में संकल्प पर लिया उनके विचारों को साझा किया स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया उनको सम्मानित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज (2 अक्टूबर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती है साथ ही देश भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती भी मना रहा है दोनों महान हस्तियों ने अपने कार्यों और विचारों से देश और दुनियाभर के जनमानस पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने में महात्मा गांधी की ओर से चलाए गए सत्याग्रह जन आंदोलनों की बड़ी भूमिका बताई जाती है वहीं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाल बहादुर शास्त्री का भी महत्वपूर्ण योगदान है महात्मा गांधी हमेशा लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख देते थे और लाल बहादुर शास्त्री की छवि भी सबसे ईमानदार नेता की है महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को उनकी स्मृति में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून 2007 को 2 अक्टूबर की तारीख को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रमुख रूप से अनिल ढींगरा अपर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह अपर आयुक्त हरि ओम अपर आयुक्त रामाश्रय सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।