
*खबर विशेष*
*विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जनपद मऊ के ड्रग वेयर हाउस प्रांगण में समारोह का आयोजन*……
*फार्मासिस्ट और मरीज के बीच होता है बड़ा गहरा नाता ….
दीन दुखियों की सेवा के लिए हम सबको आना चाहिए आगे …. डॉक्टर सरफराज अहमद*
******************
*सुशील कुमार पाण्डेय*
*वरिष्ठ उप संपादक*
*एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज मऊ*
*******************************
*मऊ …. उत्तर प्रदेश*
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर ड्रग वेयर हाउस सिविल लाइंस मऊ में एक समारोह का आयोजन किया गया ।
*कार्यक्रम की अध्यक्षता फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर सरफराज अहमद* ने किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में *डॉक्टर सरफराज अहमद* ने कहा कि फार्मासिस्ट और मरीज का बड़ा ही गहरा नाता होता है। फार्मासिस्ट मरीज और दवाइयों के बीच फार्मासिस्ट की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।
दवा डॉक्टर लिखता है परंतु उसको अपने मरीज तक सही स्थिति और सही तरीके से देना हम फार्मासिस्टों का काम है ।
*डॉक्टर सरफराज अहमद* ने कहा फार्मेसी के कार्य के साथ-साथ दीन दुखी पीड़ित और मरीजों की सेवा का अवसर भी हम सबको फार्मासिस्ट के रूप में मिला है ,
इसलिए हमको विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर संकल्प लेकर चिकित्सा विद्या के साथ-साथ दीन दुखियों की सेवा के लिए भी आगे आना होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से *डॉक्टर दीनानाथ , डॉक्टर राजीव अकेला, डॉक्टर मोहम्मद अलीम, डॉक्टर राम भवन मौर्य , डॉक्टर सुभाष राय , डॉक्टर फूलबदन यादव ,डॉक्टर सरोज यादव डॉक्टर अरुण शर्मा डॉक्टर राज कपूर वर्मा डॉक्टर मोहम्मद रफी डॉक्टर अशोक सिंह , डॉक्टर आलोक कुमार राय , डॉक्टर महेंद्र यादव, डॉक्टर अमरनाथ राय, डॉक्टर लोकनाथ सिंह, डॉक्टर अजय पांडे , डॉक्टर राजेंद्र यादव, डॉक्टर उमेश चंद्र मौर्य* आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किए।