
जिवित्पुत्रिका के समय नदी स्नान करने गए डूबते दो बच्चो को पुलिस ने बचाया
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,घुघली थाना अंतर्गत छोटी गंडक में माताओं के साथ नदी में स्नान करने गए दो बच्चे डूबने लगे ।जानकारी पाकर पहुंची पुलिस नदी से बाहर निकाला।आज दिनांक 25/09/2024 को समय करीब 3:40 पर जिवुपुत्तिका के पावन पर्व पर स्नान करने आए महिला श्रद्धालुओ के साथ आए बच्चो में से दो बच्चे 1.सागर पुत्र संतोष उम्र करीब 10 वर्ष 2. मुहम्मद पुत्र इकबाल उम्र करीब 6 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 थाना घुघली जनपद महाराजगंज बैकुंठी घाट पर डूबते डूबते काफी दूर चले गए थे । ग्रामीणों के सहयोग से दोनो बच्चो को डूबने से बचा लिया गया है।