*प्रेस विज्ञप्ति*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – सुमन पाण्डेय
सुलतानपुर 25 सितम्बर/जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि
जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास कार्यालय परिसर में स्थित रिक्त दूकानों का आवंटन इस जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को किया जाना है। इच्छुक पूर्व सैनिक व उनके आश्रित जो 60 वर्ष से कम आयु के हों और दुकान चलाने में सक्षम हों आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सैनिककल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। अवेदक किसी सरकारी/अर्द्ध सरकारी/किसी अन्य विभाग या संस्था में नियोजित नहीं होना चाहिए। दुकान आवंटन के पश्चात आवंटी को स्वयं संचालन करना पड़ेगा और दुकान का रख-रखाव भी स्वंय करना होगा। नाबालिग आश्रित को दुकान आवंटन नही होगी। आवेदक किसी भी कार्य दिवस को डिस्चार्ज बुक/सर्विस पार्टीकुलर तथा पहचान पत्र की फोटो प्रति के साथ दिनांक 08 नवम्बर, 2024 तक इस कार्यालय में जमा कर सकते है ।