
18.09.2024
*थाना- बाबा बाजार जनपद-अयोध्या अयोध्या पुलिस ने एक नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – सुमन पाण्डेय
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बाबा बाजार के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री विनय कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0120/2024 धारा 137(2)/87 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त शिवनन्दन पुत्र रामदास निषाद उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम गोड़पुरवा मजरे बिहारा थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या को बिहारा स्थित पेट्रोल पम्प से पहले बहद ग्राम बिहारा से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है ।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1. शिवनन्दन पुत्र रामदास निषाद उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम गोड़पुरवा मजरे बिहारा थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 श्री देवेन्द्र नाथ राय थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 श्री सुनील पाल थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
3. महिला उ0नि0 आकांक्षा पटेल थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
4.का0 सौरभ कुमार थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
5.का0 आकाश गुप्ता थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या