अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव हुवा का निधन
सावन साहिल ब्यूरो
राजापाकर,वैशाली।
अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष और दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार अरुण श्रीवास्तव का निधन हो गया। शनिवार की देर रात निधन होने से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। गौरतलब हो की दिवंगत पत्रकार अरुण श्रीवास्तव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। परिजनों के मुताबिक स्वर्गीय श्रीवास्तव को लिवर एवं पेनक्रियाज में परेशानी थी। जिसको लेकर परिजनों ने इलाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। तमाम कोशिशों के बावजूद भी आदरणीय श्रीवास्तव जी जिंदगी की जंग हार गए और शनिवार की देर रात राजापाकर स्थित अपने पैतृक आवास पर रात्रि के करीब 1:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही उनके निधन की खबर क्षेत्र में फैली वैसे ही पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का उनके घर तक तांता लग रहा तथा सभी ने नम आंखों से अपने चाहते एवं प्रिय पत्रकार को अंतिम विदाई दी। स्वर्गीय श्रीवास्तव के निधन पर राजापाकर के तमाम दुकानदारों ने भी शोक मनाया और उनके सम्मान में दुकान बंद रही। वहीं अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के जिला अध्यक्ष कालेश्वर कुमार के नेतृत्व में संगठन के पत्रकार साथी मौके पर उपस्थित होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय अरुण श्रीवास्तव जी का पार्थिव शरीर रविवार को हाजीपुर के कोनहारा घाट स्थित नारायणी नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके इकलौते पुत्र उज्जवल श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी। बता दे की स्वर्गीय श्रीवास्तव आजीवन शिक्षा जगत से जुड़े रहे और राजापाकर में लगभग 35 वर्षों से निजी स्कूल चलकर समाज की सेवा करते रहें। उनके पढ़ाए छात्र-छात्राओं में सैंकड़ों छात्र-छात्राएं आज सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। वही पत्रकारिता के क्षेत्र में भी वह निडर एवं निर्भीक होकर पत्रकारिता किए तथा समाज के जो भी जालंत मुद्धएं होती थी उसे प्रखर रूप से समाचार पत्र के माध्यम से उजागर करने का काम करते थे। स्वर्गीय श्रीवास्तव अपने पीछे एक पुत्र एवं एक पुत्री सहित पूरा भरपुर परिवार छोड़ गए। वही वरिष्ठ पत्रकार संतोष वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय श्रीवास्तव के निधन से हम लोग मर्माहत हैं तथा हमने एक निडर, निर्भीक साथी को खो दिया जो पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णिय क्षति है। वहीं शोकसभा में जिला अध्यक्ष कालेश्वर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संतोष वर्मा, नागेंद्र राय, नीरज कुमार, प्रेम कुमार, आशुतोष आनंद, बिजेंद्र कुमार, ऋतुराज, विक्की कुमार, धर्मपाल पटेल, सत्य प्रकाश सिंह, अमरनाथ चौहान, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पटेल, सुनील गुप्ता सहित सैंकड़ों बुद्धिजीवी, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।