
बिहार में पूर्णिया जिला के टेटगावां ग्राम
में विगत सप्ताह पांच आदिवासियों को जिंदा जला दिया गया था जिसके जांच के लिए झारखंड राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा माननीय श्री रामदास सोरेन जी शिक्षा मंत्री (झारखंड) एवं राजमहल के युवा सांसद श्री विजय हांसदा जी एवं श्री पंकज मिश्रा जी (केंद्रीय सचिव)जी के साथ एक टीम का गठन करते हुए पूर्णिया भेजा गया।बिहार की धरती पर अपने नेताओं का स्वागत करने हेतु मेरे साथ केंद्रीय समिति सदस्य श्री भोला बास्के जी एवं श्रीमती अंजेला हांसदा जी श्री हीरालाल मंडल जी,पूर्व प्रत्याशी अमरपुर क्षेत्र,के साथ पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया में मौजूद कार्यकारिणी सदस्य श्री पटवारी हांसदा जी केंद्रीय सदस्य श्री सूकल मुर्मू जी केंद्रीय सदस्य अशोक शाह जी पूर्व प्रत्याशी मनिहारी फुलमनी हेंब्रम जी जिला अध्यक्ष श्री अनमोल रजवार जी रानीगंज नगर के मुख्य पार्षद श्री रणधीर पासवान जी केंद्रीय सदस्य अशोक साह जी अशोक हांसदा जी शंकर मरांडी जी एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगंतुक अतिथियों को माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।जांच टीम ने घटना स्थल पर जाकर वहां की स्थिति की जानकारी लिया,और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा भेजे गए सहयोग राशि का जिसमें नकदी, अनाज एवं कपड़ा वगैरह का वितरण कर वहां के स्थानीय प्रशासन से बात कर सहयोग करने की अपील की।वहां से लौटकर अतिथि भवन पूर्णिया में बिहार के नेताओं कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का ऐलान करते हुए सभी को निर्देश दिया की पार्टी के संगठन को मजबूत करें ।उन्होंने बताया कि बिहार में पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।। जय झारखंड, जय बिहार,झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद। श्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद ।।
जय जोहार।🙏🙏