श्रीमान जी,
आज दिनांक- 10.07.24 को समय -10:45 बजे जीआरपी चौकी वाराणसी सिटी कार्यालय द्वारा मुझ उप निरीक्षक को अवगत कराया गया कि स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन वाराणसी सिटी द्वारा मेमो प्राप्त हुआ है कि रेलवे स्टेशन सारनाथ पोल संख्या 194 -195 के पास एक अज्ञात पुरुष मृत पड़ा हुआ है। इस सूचना पर मै उप निरीक्षक मय हमराह कर्मचारी गण के साथ मय सरकारी वाहन मय चालक मय जिल्द पंचायत नामा एवं पंचायत नामा सामग्री के जीआरपी चौकी वाराणसी सिटी से प्रस्थान करके रेलवे स्टेशन सारनाथ मौके पर शव के पास पहुंचा तो देखा कि शव के पास आर. पी. एफ.
A. S. I. श्री सुनील कुमार यादव, रेलवे कर्मचारी श्री अखिलेश पाण्डेय मौजूद है तथा आस पास लोगो की भीड़ इकट्ठा है । उपरोक्त अज्ञात शव को पुलिस कब्ज़ा में लेकर हमराह कर्मचारी गण से शव की बगौर जामा तलाशी कराई गयी तो शव के पास से पहचान संबंधी कोई बस्तु अथवा पहचान पत्र नहीं पाया गया।ततपश्चात् क्रमशः मौके पर मौजूद उपरोक्त आर. पी. एफ.अधिकारी कर्मचारी गण तथा उपस्थित जनता के लोगो से तथा हमराही कर्मचारी गण की मदद से रेलवे स्टेशन सारनाथ मौके पर मौजूद कुली,वेंडर एवं कुछ यात्रियों, ऑटो चालकों को मौके पर बुलवाकर मृतक उपरोक्त को बगौर दिखाकर मृतक अज्ञात के बारे पूछ -ताछ करके नाम पता एवं पहचान सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया गया परंतु उक्त अज्ञात पुरुष मृतक की पहचान सुनिश्चित नहीं हो पाई। तत्पश्चात मौके पर मृतक अज्ञात उम्र करीब 35 वर्ष की पंचायत नामा की कार्रवाई करके शव को शव किट बैग में रख कर सील सर्व मोहर कर अज्ञात शव की पहचान हेतु प्रचलित एवं प्रभावी विधि के अनुपालनार्थ शव को शव गृह शिवपुर भेज कर अग्रिम 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया गया है। पहचान ज्ञात किये जाने हेतु मौके पर ही उक्त मृतका की स्पष्ट फोटो एवं विवरण तैयार करके सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक एवं यूट्यूब समाचार चैनलों पर प्रसारित किया गया एवं स्थानीय समाचार पत्रों के संपादक गण से संपर्क स्थापित किया जा रहा है,अज्ञात मृतक की पहचान की कार्यवाही प्रचलित है।
जीआरपी चौकी वाराणसी सिटी