
महराजगंज,आज ब्रह्म मुहूर्त में 4.03बजे सुबह दैनिक जागरण के वरिष्ट पत्रकार श्री राजेश तिवारी की माता श्रीमती गुलबसुंदरी देवी की सूर्य उत्तरायण के बाद निधन हो गया।वे 89वर्ष की थी तथा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। स्व.माता जी अत्यंत धर्मपरायण,मृदुभाषी, ममतामयी एवं मिलनसार स्वभाव की महिला थी।इनकी यादगार में आज शिकारपुर क्षेत्र के पत्रकारों ने 2मिनट का मौन व्रत धारण कर उनकी दिवंगत आत्मा के शान्ति के लिए शोक सभा रखा।इस शोक सभा में विपिन सिंह,मार्कण्डेय दुबे,श्यामसुंदर गौण,सोनू मोदनवाल, नागेंदर मोदनवाल,कैलाश सिंह,विकास यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज