
निवाड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों निवाड़ी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

निवाड़ी मध्य प्रदेश
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – अर्चना सिंह निवाड़ी
7अक्टूबर 2023 मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण संस्थानों में मतदाता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता के मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए एक विचार गोष्ठी जन जागरूकता का आयोजन शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी शिक्षण संस्था में किया गया ।
प्रभारी प्राचार्य श्री रोहित शुक्ला की अध्यक्षता में विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
निवाड़ी जिले के स्थानीय संपादक श्री दीपक नीखरा जी शिक्षण संस्था में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उनका समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यालय में पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया ।
मॉडल स्कूल विद्यालय में इस गोष्ठी का मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित रहे छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा आने वाले विधानसभा चुनाव के समय मतदान करने एवं मतदान करने अपने-अपने मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं के मतदान करने के लिए प्रेरित करने एवं स्वयं मतदान करने के लिए संकल्प चलाया गया ।
इस अवसर पर नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों की जानकारी एवं बचाव के लिए समझाएं की गई सीखो कमाओ योजना पर भी चर्चा की गई ।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री रोहित शुक्ला ने विद्यार्थियों को शिक्षा संस्कृति संस्कार के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
मुख्य वक्ता संतोष गंगेले ने संस्था में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया ।
उपस्थित प्रतिभावान छात्रों को एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया साथ ही पहली बार मतदान करने जा रहे हैं मतदाताओं को समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री के एल अहिरवार ने किया ।
विद्यालय के शिक्षक श्री योगेश चतुर्वेदी सोनम मिश्रा शशि कुशवाहा अर्चना पटेरिया सोनम यादव प्राची जैन नितेंद्र मिश्रा अभिलाषा गुप्ता नेहा चौबे भानु मिश्रा पूजा अहिरवार शिक्षकों ने इस विचार गोष्ठी के माध्यम से बच्चों को मोटिवेट मार्गदर्शन देने वाले अतिथि के कार्यों की सराहना की शिक्षक श्री योगेश चतुर्वेदी द्वारा अतिथि आभार व्यक्त किया गया ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक क्रमांक 1 निवाड़ी विद्यालय के प्राचार्य श्री डीआर वर्मा ने समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक और वैचारिक विचारों से प्रभावित बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होता है विद्यालय परिवार की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया ।