*पंजाब रोडवेज की बस से 2 किलो 90 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद*
नारनौल नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पहले ही पंजाब बदनाम है। आज एक बार फिर हरियाणा में नारनौल पहुंचा 2 किलो 90 ग्राम नशीला पदार्थ पंजाब रोडवेज बस के चालक के पास से सीएम फ्लाइंग द्वारा पकड़ा गया है।दरअसल, पिछले काफी दिनों से पुलिस एवं सीएम फ्लाइंग को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि पंजाब रोडवेज में नशीले पदार्थ तस्करी होती है। रेवाड़ी मुख्यमंत्री उडऩदस्ते को मिली शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने स्थानीय पुलिस का सहारा लेकर नारनौल बस स्टैंड पर संगरूर से अजमेर चलने वाली बस की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बस के अंदर ड्राइवर की सीट के नीचे 2 किलो 90 ग्राम नशीला पदार्थ छोटी-छोटी चार थैली में बरामद हुआ है।
नारनौल बस स्टैंड पर जैसे ही बस पहुंची तो पुलिस ने उस को चारों तरफ से घेर लिया और सवारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने सवारियों को बताया कि यह एक रूटीन चेकिंग है। वहीं बस में ड्राइवर की सीट के नीचे चार छोटी-छोटी थैलियों में 2 किलो 90 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उसी आधार पर पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि स्थानीय महावीर चौकी ने दोनों आरोपियों को लेकर जांच शुरू कर दी है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिंदर कौशल संवाददाता

