*चाइनीस मांजे से कटी युवक की गर्दन ज्यादा खून बहने से हुई मौत*
जानलेवा घटनाओं की कई बार वजह बन चुके चाइनीज मांझे ने मेरठ में गुरुवार को एक युवक की जान ले ली। युवक की गर्दन में फंसे चाइनीज मांझे ने गला काट दिया और अत्यधिक खून बह जाने से युवक की मौत हो गई।
अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने जान बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन युवक को बचा नहीं पाए।
दिल दहला देने वाली यह घटना मोदीपुरम क्षेत्र में हुई। खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अजय (24) पुत्र चंद्रपाल दवाई का कारोबार करते थे। गुरुवार को वह बाइक से मेरठ से अपने गांव रसूलपुर लौट रहे थे। मोदीपुरम फ्लाईओवर पर अचानक चाइनीज मांझा अजय की गर्दन फंस गया और जब तब वह संभल पाते मांझे ने उनकी गर्दन काट दी। गर्दन कटने से अजय लहूलुहान हालत में वहीं गिर गए। यह देख आसपास के लोग दौड़े और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई।
डॉक्टरों ने बताया कि मांझे से युवक की गर्दन बुरी तरह कट गई थी, खून का अत्यधिक रिसाव होने से उनकी मौत हो गई। उधर, घटना का पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव युवक के परिजनों को सौंप दिया।
हरिंदर कौशल संवाददाता

