शिकारपुर में रोता मिला स्वजनों से बिछड़ा मासूम,पुलिस ने मामा को सौंपा
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह
महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपनगर शिकारपुर के भिसवा तिराहे पर मंगलवार की सायं लगभग 6:30 बजे स्वजनों से बिछड़ा देवरिया जिले का एक छः वर्षीय बच्चा हिनेश पुत्र जयकरण गुप्ता रोते -विलखते हुए पाया गया। गश्त परअपने हमराहियों के साथ निकले शिकारपुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय की नजर उस बच्चे पर पड़ी तो वे बच्चे को अपने गोद में उठा दुलारे और उस मासूम से उसका नाम व पता जानने की कोशिश में जुट गए। पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चा अपने मामा के साथ शिकारपुर उपनगर स्थित मंगलवार वाली बाजार में आया था और सब्जी की खरीदारी करने के दौरान अपने मामा के पास से भटक कर बिछड़ गया था। काफी खोजबीन के बाद भटके व बिछड़े मासूम को पुलिस द्वारा उसके मामा नितेश कुमार गुप्ता पुत्र रामायण गुप्ता ग्राम दरौली थाना भिटौली जनपद महाराजगंज को सुपुर्द कर दिया गया । मानवता का संदेश देने एवं बिछड़े मासूम को उसके स्वजनों से मिलाने वाली शिकारपुर चौकी पुलिस की स्थानीय लोग मुक्त कंठों से प्रशंसा कर रहे हैं।

