👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 नगर निगम कर रहा है नए ऐप की शुरुआत
👉 समस्याओं का होगा समाधान आम जन को मिलेगी राहत
👉 सहारनपुर उत्तर प्रदेश
सहारनपुर नगर निगम अब अपना एक नया ऐप बना रहा है इस ऐप के तहत जनमानस को बड़ी राहत मिलेगी इस ऐप के जरिए जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित अन्य कई शिकायतों का समाधान होगा। नगर निगम के नगर आयुक्त गजल भारद्वाज ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अलग-अलग कई कार्यक्रम चल रहे हैं इन सभी कार्यक्रमों को एक जगह से ही मैनेज कर पाए इसके लिए एक ऐप बनाया जा रहा है इसके लिए आईटी ट्रिपलसी का गठन किया गया और हमारी कोशिश है कि ऐप जिस पर काम चल रहा है जितनी भी नगर निगम की सुविधाएं हैं जिनकी मॉनिटरिंग की जा रही है जैसे कि कोई भी शिकायत है लाइट खराब हो गई है या कूड़ा निस्तारण की प्रॉपर्ली नहीं हो पा रहा है वह ऐप पर लॉगिन करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएं उस एऐप के द्वारा सीधा नोटिफिकेशन हमारे हमारी टीम पर आएगा जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है शादी का मामला है उसी ऐप पर उसी प्लेटफार्म पर सुविधा मिल जाएगी नगर निगम की कोई भी व्यक्ति यहां आकर शिकायतकर्ता है वह सुविधा लेना चाहता है नगर निगम की वह उस ऐप के जरिए एक ही जगह से उसका समाधान मिले यह ऐप सभी सहारनपुर के नागरिकों से कनेक्टेड रहेगा सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर है हमारी दृष्टि से उसकी मॉनिटरिंग बहुत आसान हो जाएगी उसकी हर नोटिफिकेशन हम अपने कंट्रोल रूम से करेंगे उसमें नगर निगम की टीम बैठी रहेगी उसका निरंतर मॉनिटरिंग करेगी इस संबंध में ही यह हार्ड ऐप बनाई जा रही है और जल्दी ही इसे लांच किया जाएगा।
इसमें दो चीजें हैं आम आदमी को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो उसके लिए जो वेरिफिकेशन की जो कार्रवाई होती हैं उसके लिए व्यक्ति को तारीख मिल जाएगी और बार-बार उस व्यक्ति को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा ऐप के जरिए एक ही बार में उसका समाधान हो जाएगा। नगर निगम से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही ऐप के माध्यम से मिल जाएगी।
इससे व्यक्ति के धन और समय दोनों की बचत भी होगी

