👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 गंगोह के तीतरों मार्ग पर कपड़े की दुकान में आग लगने से उठती लपटे
👉 कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा व मशीन जलकर हुई खाक
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा व मशीन जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटनास्थल पर जाकर आग पर बामुश्किल काबू पाया।
तीतरों रोड मार्ग निकट एलआईसी पर गौतम कुमार की कपड़े की दुकान है।जिसमें वह अपना कपड़ा लाकर ट्रैक सूट की सिलाई का कार्य करता है। गौतम कुमार ने बताया कि शाम को दुकान बंद कर अपने घर पर चला गया था।
लेकिन थोड़ी देर बाद ही पड़ोसियों ने सूचना दी कि तुम्हारी दुकान में भयंकर आग लग गई है।मेरे मौके पर पहुंचने पर आग की लपटें उठ रही थी । लेकिन दुकान दूसरी मंजिल पर होने से आग नहीं बुझाई जा सकी।मौके पर जमा भीड़ ने बताया कि फायर बिग्रेड को सूचना दी थी।
लेकिन आधे घंटे के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पहुंची।तब जाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आधा घंटा की कड़ी मशक्कत से आग बुझाई जा सकी।लेकिन तब तक महंगी मशीनें व कपड़ा जलकर खाक हो गया था।बराबर में अन्य दुकान बच गई।जिससे राहत की सांस ली।
स्वजन दुकान में लगी आग से गम में डूबे थे।
उन्होंने बताया लाखों का नुकसान हो गया है।लोगों का कहना था कि फायर बिग्रेड की गाड़ी समय पर आ जाती तो काफी सामान जलने से बच जाता।

