👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 सहारनपुर कागजों में ही चल रही जाम से निपटने की योजना
👉 सहारनपुर उत्तर प्रदेश
सहारनपुर महानगर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ई-रिक्शों और टेंपुओं का रूट पालन तैयार किया गया था, जो लागू नहीं हो सका है। जाम की परेशानी को दूर करने के लिए बनाई जाने वाली धरातल पर कम और कागजी ज्यादा है, जिसकी वजह से लोगों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल, महानगर में लगातार ई-रिक्शा और टेंपुओं की संख्या बढ़ रही है। दो साल पूर्व इनके रूट निर्धारित किए थे। कुछ दिन तो रूट के हिसाब से टेंपुओं और ई-रिक्शों का संचालन हुआ, लेकिन बाद में व्यवस्था ध्वस्त हो गई। घंटाघर से अंबाला रोड, देहरादून रोड, रेलवे रोड, कोर्ट रोड और नेहरू मार्केट की तरफ ई-रिक्शा और टेंपो संचालकों ने अवैैध स्टैंड भी बना रखे हैं, जिसकी की वजह से आए दिन जाम लगता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, यातायात पुलिस ने दोबारा रूटों के हिसाब से टेंपुओं और ई-रिक्शों के संचालन का दावा किया था, लेकिन यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है।
टूटी सड़कें भी परेशानी का सबब
महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून रोड पर सड़क की खोदाई चल रही है। इससे पूर्व अंबाला रोड और कोर्ट रोड पर कार्य हुआ था, जिसकी वजह से भी जाम लगता है। ऐसे में ई-रिक्शाओं और टेंपुओं का संचालन रूटों के हिसाब से नहीं होने पर परेशानी ज्यादा है।
नहीं चल सके सिग्नल
स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत महानगर में विश्वकर्मा चौक, आंबेडकर चौक और नवाबगंज चौक पर एक वर्ष पूर्व ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे, जो आज तक चालू नहीं हो सके हैं। आठ माह पूर्व एक दिन के लिए ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल हुआ था, उसी दिन पूरा शहर में जाम लग गया था। इसकी एक वजह यह है कि ट्रैफिक सिग्नल अव्यवस्थित रूप से लगाए गए हैं। इसमें यातायात पुलिस की सलाह नहीं ली गई थी, जिसको लेकर यातायात पुलिस की ओर से स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया था।
टेंपुओं और ई-रिक्शों का संचालन रूटों के हिसाब से होगा।
प्लान को सख्ती से लागू कराया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में कई जगह कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से सड़कें खोदी गई है। सड़कें पूरी तरह ठीक होने के बाद ट्रैफिक सिग्नल भी चालू कराए जाएंगे। सुधीर कुमार, यातायात प्रभारी

